सिंघिया में नवीन पथ ग्रीनफील्ड निर्माण की मांग विधायक ने किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत SH 88 बलहा सालेपुर मोर के निकट से मूसेपुर स्टेट ट्यूवेल से सिंघिया पर्रा बांध पैकरा पोखर के पश्चिम होते हुए सिंघिया हिरणी कुशेश्वर स्थान पथ में सिंघिया प्रखंड के कर्पूरी चौक तक बाईपास में नवीन पथ ग्रीनफील्ड निर्माण की मांग रोसड़ा के विधायक बीरेंद्र कुमार पासवान ने बिहार विधानसभा में किया है जिसपर सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद निरंजन सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक को बधाई दिए है

Author: pnews
Post Views: 210