Search
Close this search box.

जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

 

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के निर्देशानुसार बिहार दिवस-2025 के अवसर पर कक्षा एक से पांच, कक्षा छह से आठ एवं कक्षा नवम से बारहवीं के प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आर०एस०बी० इण्टर विद्यालय, समस्तीपुर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय संभाग प्रभारी हरिश चन्द्र राम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें कक्षा एक से पांच, कक्षा छह से आठ एवं कक्षा नवम से बारहवीं के प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के विद्यालय अध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, इमनसराय पटोरी के विद्यालय अध्यापक मंगलेश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा, पूसा के मुकेश कुमार मृदुल, गणित ओलंपियाड में आर०एस०बी० इण्टर विद्यालय, समस्तीपुर के शिक्षक निलय कुमार,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय इमनसराय पटोरी के विद्यालय अध्यापक राकेश रौशन, उच्च माध्यमिक विद्यालय विभूतिपुर के विद्यालय अध्यापक सुमित कुमार, चित्रकला ( पेन्टिंग ) प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय,वैनी पूसा के शिक्षक रंजन कुमार, बालिका उच्च विद्यालय पूसा के शिक्षक कुणाल कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय आतापुर, हसनपुर की विद्यालय अध्यापिका स्वेता कुमारी ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य करते हुए तीनों विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागियों का चयन किया।

गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में वर्ग एक से पांच में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मनियारपुर, विद्यापतिनगर के छात्र आयुष्मान यादव प्रथम स्थान, रा० मध्य विद्यालय, दलसिंहसराय के अभिराज कुमार द्वितीय स्थान, उत्क्रमित मध्य लखनीपुर महेशपट्टी के हिमांशु कुमार तृतीय स्थान । वर्ग छह से आठ में मध्य विद्यालय, कल्याणपुर के छात्र ईशान आनंद प्रथम स्थान, रा० मध्य विद्यालय, बढ़ौना, विद्यापतिनगर के छात्र आदित्य राज द्वितीय स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लखनीपुर महेशपट्टी, उजियारपुर के छात्र सिंघम कुमार तृतीय स्थान तथा वर्ग नवम से बारहवीं में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,केशो नारायणपुर, मोरवा की छात्रा नेहा कुमारी प्रथम स्थान, प्ल्स टू उच्च विद्यालय, हांसोपुर, खानपुर की छात्रा प्रिया कुमारी द्वितीय स्थान, रा० इण्टर विद्यालय, पटोरी की छात्रा अमृता प्रियदर्शिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।।

प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता में वर्ग एक से पांच में प्राथमिक विद्यालय, गाजा बाजा मुशहरी, बिथान के छात्र अरमान राज प्रथम स्थान, रा० मध्य विद्यालय, धर्मपुर दाखिली, मोरवा के आर्यन कुमार द्वितीय स्थान , रा० मध्य विद्यालय, दलसिंहसराय के जय पासवान तृतीय स्थान । वर्ग छह से आठ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदियाबाद चक, खानपुर के छात्र सौरभ कुमार प्रथम स्थान, रा० उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पुसहो, बिथान की छात्रा सम्मी कुमारी द्वितीय स्थान, रा० मध्य विद्यालय, बढ़ौना, विद्यापतिनगर की छात्रा सिम्मी कुमारी तृतीय स्थान तथा वर्ग नवम से बारहवीं में पल्स टू कारी सिंह उच्च विद्यालय, गढ़सिसई, विद्यापतिनगर के छात्र सौरव कुमार प्रथम स्थान, उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकबहुद्दीन, दलसिंहसराय के छात्र करण कुमार द्वितीय स्थान, प्ल्स टू राजकीय जीवनी उच्च विद्यालय, पटोरी के छात्र ज्योतिष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं चित्रकला (पेन्टिंग) प्रतियोगिता में वर्ग एक से पांच में उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पुसहो, बिथान के छात्र पियूष कुमार प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति रजवा के तेजस्वी पासवान द्वितीय स्थान, प्राथमिक विद्यालय पांचुपुर की श्रृष्टि कुमारी तृतीय स्थान। वर्ग छह से आठ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगापुर गोपालपुर, सरायरंजन के छात्र शिवराज कुमार राय प्रथम स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजिदपुर की छात्रा नंदनी कुमारी द्वितीय स्थान,रा० मध्य विद्यालय, दलसिंहसराय की जैनसी कुमारी तृतीय स्थान तथा वर्ग नवम से बारहवीं में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, केराई, विभूतिपुर के छात्र संजीत कुमार प्रथम स्थान, प्ल्स टू उच्च विद्यालय,मउ विद्यापतिनगर की गौरी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा रा० उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग, सरायरंजन की सौम्या श्री तृतीय स्थानप्राप्त किया ।

गणित ओलंपियाड , प्रश्नोत्तरी क्विज एवं चित्रकला पेन्टिंग प्रतियोगिता में वर्ग छह से आठ तथा वर्ग नवम से बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर के मिडिया संभाग प्रभारी हरिश चन्द्र राम के समन्वयक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के विद्यालय अध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद तथा उच्च विद्यालय, मोहिउद्दीन नगर की‌ विद्यालय अध्यापिका प्रीति नन्दा के मार्गदर्शन में दिनांक 22 से 24 मार्च तक पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment