Search
Close this search box.

सिंघिया में SH 88 पर भीषण कार दुर्घटना ग्रस्त होने से 4लोग घायल हो गया है

सिंघिया में SH 88 पर भीषण कार दुर्घटना ग्रस्त होने से 4लोग घायल हो गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग SH 88 पर अगरौल मुसहरी में कार का भीषण दुर्घटना होने पर 4लोग घायल हो गया जिसे स्थानीय ग्रामीण लोगो प्रमोद पटेल के अलावे अन्य कई लोगों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है ।

उक्त घायल व्यक्ति की पहचान रोसड़ा के कारोबारी रोहित कुमार राजा कुमार गुलशन कुमार और रिशु कुमार के रूप में किया गया है ।

जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दो लोगों रिशु कुमार और गुलशन कुमार का स्थिति गंभीर रहने पर DMCH रेफर कर दिया परंतु परिजनों ने पटना निजी किलिनिक में इलाज करवाने ले गया है वही राजा कुमार का इलाज सिंघिया में एक निजी अस्पताल में किया गया है।घटना के बारे में लोगो ने बताया कि कार को तेज गति में रहने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया और कार में सवार 4लोग घायल हो गया।वही कार वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ऑटो को बच्चनरमे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गया है इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार और अजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गया तथा पीएचसी में घायल व्यक्ति का जायजा लेने पहुंचे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment