अगरौल से नवकी पोखर जाने वाली सड़क में घटिया निर्माण करने से ग्रामीण हुए क्रोधित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल से नवकी पोखर भीरार जाने वाली सड़क मार्ग में गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण नहीं किए जाने का आरोप स्थानीय ग्रामीण युवकों ने लगाया है इस आर डब्लू डी सड़क में आश्चर्य की बात तो यह है कि पूर्व के विधायक तेज प्रताप यादव के विधायक कोष से पीसीसी निर्माण किया गया था वही दो वर्ष पूर्व ही और उसी पीसीसी पर मिटी करण कर घटिया किस्म से सड़क निर्माण किया जा रहा है स्थानीय युवक लोगो ने गुणवतापूर्ण सड़क निर्माण किए जाने की मांग किया है

Author: pnews
Post Views: 156