Search
Close this search box.

PK का CM नीतीश की डोमिसाइल नीति पर बड़ा हमला

PK का CM नीतीश की डोमिसाइल नीति पर बड़ा हमला, बोले – नीतीश कुमार को PM बनने का भूत सवार था, इसलिए बिहार के बच्चों का भविष्य दूसरे राज्यों के हाथों में बेच दिया

प्रशांत किशोर ने डोमिसाइल नीति के कारण बिहार के बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछले 10 सालों से PM बनने का भूत सवार है। उनकी सोच है कि अगर हम दूसरे राज्यों के लोगों को बिहार में नौकरी देंगे तो उन राज्यों में उनकी खुद की छवि चमकेगी। नीतीश कुमार ने अपनी छवि चमकाने के लिए बिहार के युवाओं की नौकरियों की कुर्बानी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि जब शिक्षकों की बहाली हुई थी तब सरकार महागठबंधन की थी और तेजस्वी यादव उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन तब उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं हुई। साथ ही जब भाजपा सरकार में होती है तब वह डोमिसाइल नीति का विरोध नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं से जुड़े मुद्दे जैसे BPSC पेपर लीक, डोमिसाइल नीति आदि को लेकर आमरण अनशन किया था। जन सुराज कह रहा है कि बिहार की नौकरियों में 75 फीसदी सीटें बिहार के बच्चों के लिए आरक्षित होनी चाहिए।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment