Search
Close this search box.

पूसा प्रखंड के चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या -12 में “दावते इफ्तार ” का आयोजन समाजसेवी मोo एजाज ने किया

पूसा प्रखंड के चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या -12 में “दावते इफ्तार ” का आयोजन समाजसेवी मोo एजाज ने किया

 

पूसा प्रखंड के चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या -12 में “दावते इफ्तार ” का आयोजन समाजसेवी मोo एजाज ने किया l जिसमे प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए l “दावते इफ्तार” में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी l मौके पर समस्तीपुर विधायक प्रतिनिधि सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले l रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। मौके पर समाजेवी मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ टीटीबाबू, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद, समाजसेवी मोo एजाज, राजद नेता इकबाल युसुफ अरशी, युवा राजद उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, प्रखंड प्रधान महासचिव सुबोध राय, राजद नेता मोo अरमान, मोo लूडो, मोo हीरा खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment