बसुआ के कोचिंग के छात्रों ने इंटरमीडिएट में बाजी मारा
सिंघिया प्रखंड के कुण्डल 2 पंचायत के अन्तर्गत रोज प्वाइंट पब्लिक स्कूल ग्राम बसुआ में इंटर मिडयेट 2025 का रिजल्ट में बच्चों ने बाजी मारी , जिसमें नेहा कुमारी , सतिया कुमारी , सरस्वती कुमारी , अजिता कुमारी , लालदाय कुमारी , निशा कुमारी , राधा कुमारी , एवं अनेक छात्राओं ने प्रथम डिबिजन से पास करने के खुशी में विद्यालय के डायरेक्टर पंकज कुमार यादव एवं चेयरमैन रुबी कुमारी के द्वारा कप एवं मेंडल से सम्मानित करने के बाद मिठाई खिलाकर सभी बच्चों को ख़ुश किया। मोके पर बयवसथापक रोहित कुमार यादव , पूर्व जिला पार्षद श्याम सुंदर मांझी , सरपंच अमरजीत यादव , शिक्षक मुकेश सर , राजेश सर दीपक सर ,पामो मैडम एवं बच्चों के गार्जियन उपस्थित थे।

Author: pnews
Post Views: 227