Search
Close this search box.

पुलिस लाइन में तैनात ASI नीरज कुमार (40) ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार लिया

पुलिस लाइन में तैनात ASI नीरज कुमार (40) ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार लिया

गया पुलिस लाइन में तैनात ASI नीरज कुमार (40) ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार की सुबह साथी पुलिसकर्मियों ने लॉन में नीरज की लाश देखी। नीरज कुमार मूल रूप से लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के श्रंगारपुर गांव के रहने वाले थे।

वह पिछले डेढ़ साल से मुफस्सिल थाना में तैनात थे। हाल ही में 39 दिन की छुट्टी बिताकर मंगलवार को ड्यूटी जॉइन की थी। बुधवार को दिन में नीरज ने थाने के इंस्पेक्टर को फोन कर ड्यूटी जॉइन करने की बात कही थी।

पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों ने बताया कि रात में IPL मैच देख रहे थे। मैच खत्म होने के बाद सब सोने चले गए। सुबह उठे तो लॉन में नीरज कुमार की खून से सनी लाश पड़ी थी। सिर में गोली लगी थी। पास में ही सर्विस रिवॉल्वर पड़ी थी।

DSP धर्मेन्द्र भारती ने बताया- नीरज के परिवार को खबर दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली है।
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया- नीरज कुमार विभागीय और घरेलू तनाव से गुजर रहे थे। वॉलीबॉल प्रैक्टिस के दौरान उनके हाथ में चोट आई थी, जो गंभीर होती जा रही थी। इसे लेकर भी वह मानसिक दबाव में थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment