Search
Close this search box.

भवन निर्माण के चीफ इंजीनियर के घर ED का छापा

बिहार में एक बड़े इंजीनियर के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उतर) तारणी दास के घर और रिश्तेदारों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम तलाशी ले रही है। पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में पूर्णेन्दु नगर स्थित उनके आवास पर भी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े एक मामले में हो रही है। टेंडर घोटाले को लेकर ईडी की टीम ये कार्रवाई कर रही है। छापेमारी में करोड़ों रुपये मिलने की खबर है, जिसके लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है। इस घटना से पटना के बड़े अफसरों में हड़कंप मच गया है।

भवन निर्माण के चीफ इंजीनियर के घर ED का छापा

बिहार भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारणी दास मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। आज सुबह से ही उनके कई ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के पूर्णेन्दु नगर स्थित उनके घर पर जांच टीम तलाशी ले रही है। कई गाड़ियों से जांच टीम के अफसर उनके घर पहुंचे और गेट बंद करके तलाशी शुरू कर दी। खबर है कि उनके कई रिश्तेदारों के घर पर भी तलाशी चल रही है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, फुलवारी शरीफ के पूर्णेंदु नगर से लेकर कई ठिकानों पर लगातार छापे पड़ रहे हैं। सिर्फ उनके घर पर ही नहीं, बल्कि अभियंता के कई रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी ली जा रही है। राजधानी पटना में सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले ये कार्रवाई की है। टेंडर घोटाले में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अभी तक की कार्रवाई में ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं। जिसकी गिनती के लिए जांच टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई है। इस छापेमारी की खबर ने पटना में हड़कंप मचा दिया है। ये मामला टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। ईडी की टीम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। तारणी दास के रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी चल रही है, जिससे पता चल सके कि कहीं उन्होंने भी तो घोटाले में कोई मदद नहीं की।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment