Search
Close this search box.

शुम्भा नवटोलिया के समाजसेवी सुजीत के निधन होने से शोक की लहर

शुम्भा नवटोलिया के समाजसेवी सुजीत के निधन होने से शोक की लहर

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहट्टा पंचायत स्थित शुम्भा नवटोलिया ग्राम के एक समाजसेवी सुजीत कुमार राय का आकस्मिक निधन हो गया है उनके निधन होने पर सिंघिया प्रखंड के उप प्रमुख रिंकू सिंह पंचायत के मुखिया पति लखी कमती सरपंच कृष्ण कुमार सिंह शिक्षक राकेश कुमार सिंह ददन सिंह अमित कुमार पप्पू के अलावे अन्य कई लोगो ने शोक व्यक्त कर मृत आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया है बताया गया की वे बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनका निधन होने पर उस जगह की भरपाई करना संभव नहीं है ।वे काफी भी किसी भी संकट में विचलित नहीं होते थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment