Search
Close this search box.

समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा रंभू निवास पर “दावते इफ्तार ” का आयोजन

समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा रंभू निवास पर “दावते इफ्तार ” का आयोजन

 

समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर में समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा रंभू निवास पर “दावते इफ्तार ” का आयोजन संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, सह संयोजक ईo राजेश कुमार तथा मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रंभू ने किया l जिसमे प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए l “दावते इफ्तार” में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी l मौके पर चिकित्सक डॉo एस.ए.आलम ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले l रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment