Search
Close this search box.

त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की परम्परा, ‘गंगा -जमुनी’ तहजीब का प्रतीक ————————- शाहीन

🌹🤷🏻‍♂📢 त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की परम्परा, ‘गंगा -जमुनी’ तहजीब का प्रतीक ————————- शाहीन

———————————————————-

आज दिनांक -31.03.25 को ईद के अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विशनपुर, हकीमाबाद, जितवारपुर, केवस तथा बांदे में भ्रमण कर ईद की शुभकामनाएं दिया l उन्होंने कहा कि ईद से लोगो के बीच सद्भाव का माहौल कायम होता है l विधायक ने कहा कि देश में प्राचीन काल से गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है, जिसमें सभी धर्मो के अनुयायियों को मिलजुल कर रहने एवं सभी त्यौहारों को कर मनाने की परम्परा चली आ रही है। इसी कारण भारत आज विविधता में एकता का सूत्र पिरोए हुए है तथा सभी धर्मो के लोग स्वतंत्रता पूर्वक, परस्पर समन्वय एवं भाईचारे से यहां निवास कर रहे हैं। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, राजद नेता मोo शाहनवाज हसीब, समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, जिला महासचिव मोo परवेज आलम, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डाo रजनीश कुशवाहा, राजद नेता सैयद फैसल आलम मन्नू, रंजीत कुमार रंभू, जयलाल राय, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, मोo आसिफ इकबाल, कृष्णा कुमार राय, संदीप सरकार आदि मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment