Search
Close this search box.

मैट्रिक में डिजायर साइंस क्लासेस जहांगीरपुर के बच्चों ने बाजी मारा

मैट्रिक में डिजायर साइंस क्लासेस जहांगीरपुर के बच्चों ने बाजी मारा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित डिजायर साइंस क्लासेस जहांगीरपुर कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा में बाजी मारा है सबसे हाईएस्ट प्राप्तांक 438 सोनी कुमारी लाई है ,चिंकी कुमारी को 429,सौरभ कुमार को 410 विकास साहू को 407 खुशबू कुमारी को 403 चंदा कुमारी को 387 चांदनी कुमारी को 379 अंकुश कुमार को 332 चांदनी कुमारी को 317प्राप्तांक आया जो प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही रितेश कुमार को 290 अंक लाकर सेकेंड किया नेहा कुमारी को281 पुजा कुमारी को 279

 

 

हिना कुमारी को253 अनामिका कुमारी को247 तथा एक छात्रा अनु कुमारी ने 191 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त की है इस कोचिंग का डायरेक्टर अभिषेक कुमार यादव है इन्होंने उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत करने का काम किया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment