समस्तीपुर में धूमधाम से ईद मनाया गया
आज सोमवार को ईद के दिन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने मालती, बेलारी तथा महेशपट्टी में राजद कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। जिसके बाद कार्यकर्ताओ के साथ विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी l उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है l यह पर्व कौमी एकता का प्रतीक है। मौके पर जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, जिला महासचिव राकेश पाण्डेय, मालती मुखिया जागेश्वर बैठा, राजद चिकित्सा सेल के जिला महासचिव डाo रामपुकार कुशवाहा, राजद नेता रंजीत कुमार रंभू, राजाराम सिंह, संदीप सरकार, अजय कुमार राय, रिद्धि दात्री, नाव्या नवेली, किशोर चौरसिया आदि मौजूद थे l

Author: pnews
Post Views: 140