सिंघिया में रामनवमी जुलूस को लेकर सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया
विश्व हिन्दु परिषद द्वारा रामनवमी जूलूस के संबंध में अनुमति हेतु सिंधिया थाना में आवेदन दिया गया। रामनवमी जूलूस संबंधी आवेदन में उल्लेखित रूट अर्थात मार्ग का भौतिक सत्यापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सिंधिया द्वारा किया गया। विश्व हिन्दू परिषद सिंधिया इकाई द्वारा अपने आवेदन में रामजानकी मंदिर सिंधिया से जूलूस यात्रा प्रारंभ करने की बात कही गयी। जूलूस यात्रा रामजानकी मंदिर से सीधे मोरवाड़ा चौक, माहे, डोडिया, पावड़ा, आजादनगर होते हुए फुलहारा तथा फुलहारा में मोरवाड़ा होते हुए कर्पूरी चौक जाएगी। जूलूस यात्रा कर्पूरी चौक से आगे बढ़ते हुए निरपुर भरडिया, रामपुरा एवं विष्णुपुर डीहा होते हुए कलाली चौक सिंधिया पर समापन होगा। हालाकि पिछले साल के रूट चार्ट अथवा मार्ग को इस साल अपेक्षाकृत छोटा किया गया। इस बार रामनवमी जूलूस यात्रा वारी, पिपड़ा, बंगरहट्टा, शुम्भा, हरदिया एवं महरा नहीं जाएगी। रामनवमी जूलूस यात्रा के लिए गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों का अनुपालन करने हेतु कहा गया। शांति समिति की बैठक में रामनवमी जुलूस यात्रा के संबंध में स्पष्ट रूप से कहा गया कि जूलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेगें साथ हीं घातक हथियार, डी० जे०, भरकाउ गाना व झॉकी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। जूलूस यात्रा आवेदन में उल्लेखित रूट अर्थात मार्गो का ही अनुसरण करेंगे। किसी भी परिस्थिति में उल्लेखित मार्ग के विरूद्ध जूलूस यात्रा नहीं करेगें। जूलूस यात्रा के दौरान आमजनों को आवाजाही में कोई समस्या नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। किसी भी धर्म सम्प्रदाय जाति के विरूद्ध फब्तिया एवं गलत इसारे नहीं करेगें। जूलूस यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले मुस्लिम टोला एवं मस्जिद के पास जूलूस को नहीं रोकेगें एवं किसी भी प्रकार का भरकाउ हरकत से परहेज करेगे। जूलूस यात्रा में शामिल 20 व्यक्तियों का स्वहस्ताक्षरित आधार कार्ड की छायाप्रति प्राप्त हो गया। किसी भी अप्रिय माहौल की स्थिति में इन्हीं 20 व्यक्तियों से सम्पर्क किया जाएगा। जूलूस यात्रा शांतिपूर्ण, सदभावपूर्ण एवं नियमानुकुल इस संबंध में यह स्पष्ट रूप से निदेश दे दिया गया है। प्रभाकर झा, राजस्व अधिकारी, दीपशिखा एस० आई० एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता रंजीत कुमार सिंह तथा अंजेश चौधरी मार्ग सत्यापन में मौजूद थे।
