Search
Close this search box.

सिंघिया बीडीओ ने किया विशेष शिविर का निरीक्षण

सिंघिया बीडीओ ने किया विशेष शिविर का निरीक्षण

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के सालेपुर ,नीरपुर भरारिया ,वारी, बंगरहटा माहे तथा लिलहौल पंचायत के दलित महादलित टोला में सरकार के दिशा निर्देश पर आयोजित विशेष शिविर कार्यक्रम का निरीक्षण सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने किया ,उन्होंने बताए कि विशेष रूप में खासकर राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र,शौचालय से संबंधित आवेदन ज्यादा आया है पूर्व के शिविर में दी गई बहुत आवेदन का निष्पादन भी कर दिया गया है वासुदेवा शिविर में आवास सुपर वाइजर राजा राम याजी पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार लाइन मैंन राजू कुमार
वारी पंचायत स्थित पिपरा में आयोजित शिविर में डाटा ऑपरेटर करण , एएनएम अवलेश कुमारी पी आर एस राजेश वर्मा किसान सलाहकार राजेश सिंह बंगरहटा पंचायत स्थित श्रीपुर मऊआन में आवास सहायक अभिजित चौधरी किसान सलाहकार अमरनाथ राम के अलावे अन्य कई कर्मी लोग उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment