सिंघिया में एक्सीडेंट होने से एक वृद्ध घायल डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर मौआन ग्राम में बाइक एक्सीडेंट में एक वृद्ध घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया है उक्त घायल वृद्ध व्यक्ति की पहचान श्रीपुर मौआन ग्राम के उपेंद्र दास के रूप में किया गया है घटना के बारे में बताया गया की 4व्हीलर गाड़ी वाले एक बाइक वाले को ठोकर मारकर फरार हो गया वही बाइक वाले ने उक्त राजगीर को ठोकर मार दिया जिससे यह वृद्ध घायल हो गया था

Author: pnews
Post Views: 135