Search
Close this search box.

कटिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: बीपीएससी शिक्षिका और मासूम बेटी की मौत

कटिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: बीपीएससी शिक्षिका और मासूम बेटी की मौत

बिहार के कटिहार जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षिका डिंपल कुमारी और उनकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी मां और बच्ची के साथ ऑटो से कटिहार आ रही थीं। तेज रफ्तार हाइवा ट्रक से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

सिर्फ दो दिन पहले शुरू किया था नया अध्याय, पर जिंदगी ने छीन लिया सबकुछ
मृतक डिंपल कुमारी ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में महज दो दिन पहले बतौर शिक्षिका योगदान दिया था। नई नौकरी की शुरुआत के दो दिन बाद ही एक सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। हादसे में उनकी बेटी की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।

घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशियारी मोड़ के पास हुई। डिंपल कुमारी, उनकी मां और बच्ची ऑटो से कटिहार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा ट्रक सामने से आकर ऑटो से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो उछलकर सड़क किनारे जा गिरा।

हायर सेंटर रेफर, लेकिन बचाई नहीं जा सकी जानें
घायलों को तुरंत कटिहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। मगर डिंपल और उनकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से एनएच 81 पर चलने वाले तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।

“हाइवा को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।” — वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

pnews
Author: pnews

Leave a Comment