एक बिहारी कारोबारी को विदेश में अचानक निधन हो गया
समस्तीपुर जिले के ताजपुर के टाइल्स कारोबारी संतोष शर्मा की मौत रविवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो गई।बताया गया है कि स्विमिंग पुल में स्नान के लिये जाने दौरान पैर फिसलने से वह गिर गए थे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ताजपुर बाजार के थाना मोड़ के समीप टाइल्स का कारोबार करते थे। वह बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद के नागेन्द्र शर्मा के पुत्र थे।
युवा कारोबारी संतोष शर्मा दो दिन पहले कंपनी टूर पर थाइलैंड गए थे जहां बैंकाॅक में स्विमिंग पुल में स्नान के लिये जाने के दौरान पांव फिसल जाने से मौत हो गयी। शव को स्वदेश लाने की कागजी प्रकिया पूरी की जा रही है, इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

Author: pnews
Post Views: 139