Search
Close this search box.

पोषण भी पढ़ाई भी का दिया गया प्रशिक्षण*

*पोषण भी पढ़ाई भी का दिया गया प्रशिक्षण*


समस्तीपुर जिला अंतर्गत प्रखंड सिंघिया में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में पोषण भी पढ़ाई भी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कुल 110 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सफलतापूर्वक दिया गया।
प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण को प्रभावशाली तरीके से देने के लिए विभिन्न टूल्स का उपयोग किया गया। इसके साथ ही बाल गीत, चेतना गीत, खेल- खेल से सीखना, रोल प्ले, मोटिवेशनल वीडियो एवं प्रेजेंटेशन द्वारा सभी माड्यूल नवचेतना, आधारशिला एवं मार्गदर्शिका का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया एवं सामूहिक रूप से चर्चा किया गया। महिला पर्यवेक्षिका राधा कुमारी के द्वारा बाल विकास, पोषण, स्कूल पूर्व शिक्षा, समुदायिक सहभागिता, वृद्धि निगरानी, कुपोषित, अत्यंत कुपोषित बच्चों की पहचान देखभाल एवं परामर्श, अनीमिया नियंत्रण, पोषण वाटिका का संवर्धन एवं अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के एकीकृत दृष्टिकोण पर गहन चर्चा की गई।
इसके साथ ही पीरामल फाउंडेशन से अंजय कुमार के द्वारा स्वास्थ्य और पोषण पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न सूचकांक शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु, कुपोषण दर एवं 2030 का लक्ष्य, 1000 दिन अवसर का अवधि में प्राथमिकता आधारित हस्तक्षेप, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा सुदृढ़ीकरण एवं सामुदायिक आधारित गतिविधि पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुरूप चर्चा किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को इन सभी प्रशिक्षण मॉड्यूल में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन से अंजय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका राधा कुमारी, कुमारी मिथिलेश, स्मृति कुमारी,प्रखंड समन्वयक ज्योति कुमारी, डाटा ओपरेटर खुशबू कुमारी एवं कुल 110 आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित मौजूद थें।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment