Search
Close this search box.

समस्तीपुर में बाईपास सड़क किनारे झाड़ी में युवक का शव मिलने से फैला सनसनी*

*समस्तीपुर में बाईपास सड़क किनारे झाड़ी में युवक का शव मिलने से फैला सनसनी*

संजय भारती

समस्तीपुर। समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर – रोसरा पथ के बाईपास सड़क किनारे अनुरूप सिनेमा के नजदीक मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना फैलते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए। मृतक की पहचान बहादुरपुर बाईपास किनारे के राजनारायण शर्मा के पैंतीस वर्षीय पुत्र महेश शर्मा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर जीवन यापन करता था। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक की पत्नी ज्योति कुमारी का किसी अन्य के साथ संबंध था तथा वो बीते दो वर्षों से फरार थी और दो महीने पूर्व ही अपनी पति के पास आई थी। लोगों का यह भी शंका है कि पत्नी ने ही उसकी हत्या कराई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए मृतक के पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। दूसरी ओर इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक का शव जिस स्थान पर मिला है उसके पास के घर की दीवार पर खून के धब्बे पाए गए हैं, साथ ही घर में झाड़ू और सरई टूटे हुए हालत में मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सबूत को मिटाने की कोशिश की गई है। वहीं घटनास्थल के समीप से खून लगे कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment