सिंघिया में भीषण सड़क एक्सिडेंट में 3वाहन क्षतिग्रस्त वही 2लोग घायल हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वाटरवेज चौक पर SH 88 स्टेट हाइवे मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गया है जिसमें 3वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वही 2लोग घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है घायल व्यक्ति की पहचान जहांगीरपुर के हलधरी टोला के संजय साहू के पुत्र अविनाश साहू और सिंघिया नगर पंचायत के सिबैया ग्राम के जीतन शर्मा के रूप में किया गया है घटना के बारे में बताया गया कि 22चक्का हाईवा रोसड़ा की तरफ से आ रहा था जो सिंघिया की ओर जा रहा था कि वाटरवेज चौक के पास तेज गति में रहने के कारण संतुलन बिगड़ गया तो उक्त चौक पर पानी लदी हुई पिक अप गाड़ी में ठोकर मार दिया जिससे वह गाड़ी घटना स्थल पर ही क्षतिग्रस्त हो गया जो पानी वाला पिक अप गाड़ी हसनपुर थाना क्षेत्र के परोरिया ग्राम का था उक्त गाड़ी में धक्का मारने के बाद ज्यों ही हाईवा वाला आगे भागने लगा तो अविनाश साहू और जीतन शर्मा के बाइक में ठोकर मार दिया अविनाश का बाइक को लगभग एक किलो मीटर हाईवा में घसीटते हुए हाईवा वाले भागने लगा परन्तु उक्त चक्का जाम होने पर गाड़ी रुक गया वही इस घटना को लेकर हाईवा को पीछा कर रहे लोगों ने आक्रोशित होकर गाड़ी को आगे का शीशा को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है बाइक वाले बताया कि गाड़ी में पेट्रोल लेने के लिए गाड़ी छोड़कर दुकान में चला गया था इसलिए जान बच गया ।इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने दल बल के घटना स्थल पर पहुंच कर हाईवा के चालक को अपने हिरासत में लेकर घटना की छानबीन में जुट गया है ।हाईवा के चालक बिरजू साहू जो शाहोपरी के है उन्होंने बताया कि ब्रेक लेने पर सिलीप कर गया है जो मिर्जाचौकी से आ रहा था बेनीपुर में सड़क निर्माण के लिए समान लेकर जा रहा था ।बताते चले कि यहां पर एक्सिडेंट होने पर 20सूत्री के सदस्य सुमन कुमार सिंह ने इस घटना पर घोर निंदा करते हुए बताया कि होटल वाले सड़क को अतिक्रमण कर रखा है और उसके सामने में बड़े बड़े गाड़ी को खड़ा करवा लेते है जिससे से रास्ता कंजस्टेड हो जाता है और दुर्घटना होता रहता है ।
