20सूत्री सदस्य सुमन कुमार सिंह ने सिंघिया सीओ से बहुत बड़ी मांग कर दिया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के 20सूत्री सदस्य सुमन कुमार सिंह जो थाना क्षेत्र के लगमा ग्राम के निवासी है उन्होंने सिंघिया के अंचलाधिकारी सरिता रानी से बहुत बड़ी मांग कर दिया उन्होंने बताया कि कोल्हुआघाट से वाटरवेज चौक होते हुए सीबैया हाट गाछी तक स्टेट हाइवे 88 पर अतिक्रमण कर घर बनाकर दुकान किए जाने और दुकान के आने भारी वाहन को खड़ा किए जाने के कारण सड़क पर दिन प्रतिदिन एक्सिडेंट होता रहता है आज भी एक्सिडेंट होने से लाखों की क्षति हुई है इसलिए इस सड़क पर अतिक्रमण मुक्त किया जाय ।वही अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर वह बताई कि जांचोंप्रांत कारवाई की जाएगी

Author: pnews
Post Views: 170