दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, सामने आए 23 मरीज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह का कहना है, “कल यानी 22 मई तक दिल्ली में कुल 23 कोविड मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार फिलहाल इस बात की पुष्टि कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के हैं या बाहर से आए हैं. तैयारियों के लिहाज से हमने पहले ही सभी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉक्टर और उनकी टीमों के साथ समन्वय कर लिया है. दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”
उधर, दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में वर्तमान में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं जिनमें दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से हैं. इन मरीजों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. बयान में कहा गया कि कोविड मरीजों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं जिनमें हल्के लक्षण हैं और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है. इसमें कहा गया है कि चिकित्सक उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं. दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, सामने आए 23 मरीज, सरकार बोली- चिंता की बात नहीं
हरियाणा में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले
उधर, दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में वर्तमान में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं जिनमें दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से हैं. इन मरीजों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. बयान में कहा गया कि कोविड मरीजों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं जिनमें हल्के लक्षण हैं और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है. इसमें कहा गया है कि चिकित्सक उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं.
गुजरात में कोविड-19 के 15 नए केस
गुजरात में लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने वायरस के नये स्वरूप के अधिक गंभीर नहीं होने का उल्लेख करते हुए लोगों से कहा है कि वह घबराएं नहीं. अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीजों का उनके घरों पर ही उपचार किया जा रहा है. अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है. ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था
