*शहीद देवेंद्र फिजिकल एकेडमी द्वारा बिहार पुलिस की अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं के सम्मान में किया गया समारोह का आयोजन*
समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत नरहन हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन समारोह शहीद देवेंद्र फिजिकल एकेडमी द्वारा बिहार पुलिस की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं के सम्मान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के संचालक प्रद्युम्न कुमार ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी शिक्षक एच.एन. सिंह ने निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से ही युवा इस मुकाम तक पहुंचे हैं। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प और ईमानदारी से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके परिश्रम की खुले दिल से सराहना की। समारोह में दर्जनों छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। भाजपा नेता सतीश झा ने बेटियों की बढ़ती भागीदारी पर जोर देते हुए कहा पहले बेटियां घर की चौखट तक सीमित थीं, लेकिन आज वे शिक्षा के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह बदलाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। सम्मानित छात्र-छात्राओं में अंजली कुमारी, कामिनी कुमारी, रामप्रीत कुमार, रोशन कुमार, मोहित कुमार, नवीन कुमार, नितीश कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, सुप्रिया, अनुप्रिया, ऋतु, संगम, सुमन, गुड़िया कुमारी, रूपा कुमारी, गुरिया कुमारी, अंकिता कुमारी, माधुरी कुमारी, चंदा कुमारी, दीपा कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी आदि हैं। कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, अपर थाना अध्यक्ष रविकांत सिंह, समाजसेवी दिलीप नारायण उर्फ पप्पू सिंह, प्रभु नारायण झा, अशोक कुमार, रंजीत महतो, दिगंबर राय, रितेश कुमार, शिक्षक सुजीत कुमार, बैजनाथ शर्मा, तरुण कुमार, साबिर, उप मुखिया सुधांशु कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी चयनित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ समारोह का समापन हुआ।
