Search
Close this search box.

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष बैठक किया गया है

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष बैठक किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित पंचायत समिति भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में विशेष बैठक किया गया है ,जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने हेतु तथा 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु 26 मई 27 मई एवं 28 मई को विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए कैंप का आयोजन किया गया। आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आयोजित इस कैंप में आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों को शिविर तक पहुंचाने हेतु अर्थात व्यक्तियों को मोबिलाइज करने हेतु आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देशित किया गया है आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप का स्थल संबंधित पंचायत का पंचायत भवन/ पंचायत सरकार भवन एवं सीएससी सेंटर रहेगा। कैंप स्थल के लिए कल तक पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर एम एम अंसारी , बीसीएम रंजना कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार झा एवं केआरपी साधना कुमारी मौजूद थी

pnews
Author: pnews

Leave a Comment