Search
Close this search box.

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में तीन दिवसीय मसाल प्रतियोगिता हुआ समपन्न*

*उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में तीन दिवसीय मसाल प्रतियोगिता हुआ समपन्न*

संजय भारती

समस्तीपुर। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज हेतु खेल प्राधिकरण पटना एवं शिक्षा विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्व तत्वाधान में सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता मशाल 22 मई से शुरू होकर 24 को संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री के ड्रीम कार्यक्रम होने की वजह से शानदार तरीके से विद्यालय स्तर और क्लस्टर स्तर पर आयोजित किया गया था। जिसमें अंडर 14, अंडर 16 के बालक एवं बालिका संवर्ग के खिलाड़ियों ने खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइकलिंग में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। समस्तीपुर प्रखंड के कलक्टर रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका अंडर 14, अंडर 16 संवर्ग ने कबड्डी खेल बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला। अंडर 16 के लिए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी एवं अंडर 14 के लिए मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी की छात्राओं ने बाजी मारी। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मशाल के अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को संचालक मुकेश कुमार ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं निर्णायक मंडल में शत्रुघन कुमार, हीरा कुमारी, कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, रामप्रसाद सिंह, शिव शंकर प्रसाद ,रीना कुमारी,अर्चना कुमारी आदि ने भरपूर सहयोग किया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment