महरा और लिलहौल में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण बीडीओ ने किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित पैंसलाह और लिलहौल पंचायत स्थित सलहा मुसहरी दलित टोला में एस सी एसटी के जन कल्याणकारी हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने किया साथ ही पैंसलाह में लाभुक पात्रों को राशन कार्ड वितरण किया वही सलहा में जॉब कार्ड वितरण किया है मौके पर बीसी मो सोहराब आलम भी मौजूद थे

Author: pnews
Post Views: 69