औरा में श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ शुरू, जल शक्ति राज्य मंत्री और यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के औरा गांव में आयोजित श्री श्री 1008 महा विष्णु महायज्ञ भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो गया, जो 02 जून 2025 तक आयोजित होगा.
रविवार को केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी,भाजपा नेत्री सुनीता सिंह, यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ,पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता,मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ झा जिला पारिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह ने
संयुक्त रूप से विधिवत लाल फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ से ना कि सिर्फ गांव के लोगों को बल्कि इस धारा से जुड़े हुए तमाम लोगों को पवित्रता और पुण्य का फल मिलता हैं. इससे पहले पूर्व सुबह में भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी. जिसमें 501 कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया. महाविष्णु यज्ञ के अध्यक्ष समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस यज्ञ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं साथ ही भीड़ में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही हैं.मौके पर नीरज कुमार सिंह संदीप पाटील गायत्री सिंह सोहन गुप्ता लालन यादव गोपाल पासवान महेश यादव संजय सिंह लल्लू सिकंदर आलम के अलावे काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे
