Search
Close this search box.

समस्तीपुर में राष्ट्रीय स्तर के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से चालू होने पर छात्र अभिभावकों ने जताया असंतोष*

*समस्तीपुर में राष्ट्रीय स्तर के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से चालू होने पर छात्र अभिभावकों ने जताया असंतोष*

 

समस्तीपुर। समस्तीपुर में राष्ट्रीय स्तर के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से चालू हुआ। बताया जाता है कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जैसी राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा के आयोजन में समस्तीपुर जिले के आदर्श नगर नारानम इंफो ऑनलाइन केंद्र पर विलम्ब से चालू हुआ। केंद्र प्रभारी के अनुसार सर्वर फेल होने की बात कही गई। इस दौरान छात्राओं एवं अभिभावक हकलान रहे। मालुम हो कि प्रात: काल 9 बजे से प्रारंभ होने वाली ऑनलाइन परीक्षा 11 बजे से प्रारंभ हुई। जिससे छात्र एवं अभिभावक असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में इस तरह की अव्यवस्था राष्ट्रीय प्रगति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment