*औरा श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ के दुसरे दिन लगा रहा श्रद्धालुओं की भीड़*
समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के औरा गांव में रविवार 25 मई से 2 जून तक नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ में सोमवार को दुसरे दिन बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते हुए देखे गए। तो वहीं यज्ञ परिसर में कलाकारों के द्वारा बनाये गये 111 आकर्षक विभिन्न तरह के देवी देवता व कलयुगी मूर्ति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। तो वहीं यज्ञ परिसर में मीना बाजार, मौत का कुआं, झूला आदि जगहों पर श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिल रहा है। मालुम हो कि रविवार को यज्ञ समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष बैधनाथ झा, सचिव संजय गुप्ता, लालन यादव व औरा ग्रामवासियों के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ निकाली गई विशाल कलश यात्रा के दौरान जयकारे से पुरा इलाका भक्तिरस में डूबा रहा। कलश यात्रा में श्रद्धालु यज्ञ मंडप से पटसा गाँव स्थित सर्वेश्वर बाबा धाम मंदिर पहुंचे। जहाँ गंगा जल से भरी कुंआ पर आचार्य रवि पाण्डेय जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्पित विधिवत पूजा अर्चना कर बारी-बारी से श्रद्धालुओं को कलशों में जल भरा गया। तत्पश्चात पंचायत भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंचे। जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कर यज्ञ पूजा आरम्भ किया गया। यज्ञ स्थल पर मौजूद यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि सनातसन की जागृति करना ही मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य है। नौ दिनों के महायज्ञ में देश की प्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी जया किशोरी द्वारा संध्या के 4 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक भागवत कथा ज्ञान का प्रवचन किया जा रहा है। तो भागवत कथा बाद रात्रि में बृंदावन का रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। वहीं महाविष्णु यज्ञ के अंतिम दिन 02 जून को मिथिलांचल इलाके के 108 गरीब कन्याओं का निःशुल्क विवाह समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें प्रत्येक वर – वधु को शादी का जोड़ा समेत उपहार स्वरूप जरूरत का सामग्री भेंट किया जाएगा। इसी तरह यज्ञ समिति के सचिव सह दिल्ली पब्लिक स्कूल हसनपुर के चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि महाविष्णु यज्ञ भगवान विष्णु का ही अपना स्वरूप है। उन्होंने कहा कि यज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालु बड़े भाग्यशाली होते हैं। इस लोक में उनका दुख-दारिद्रय तो मिटता ही है, साथ ही परलोक में भी सद्गति की प्राप्ति होती है।मौके पर जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बुलु दास, सरपंच प्रतिनिधि ललन यादव, प्रेमलाल यादव, वरुणदेव यादव, भोला यादव, सोहन गुप्ता, संदीप पाटिल, रामपदारथ मंडल, राजीव कुमार मंडल, गोपाल पासवान, महेश यादव, परमानन्द मंडल, राहुल कुमार, निशांत अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल आदि मौजूद थे।
