*किसान मजदूरों को कमर तोड़ रही है सरकार : किसान सभा*
संजय भारती
समस्तीपुर। बिहार राज्य किसान सभा समस्तीपुर अंचल किसान कौंसिल की ओर से समस्तीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी समक्ष 9 सुत्री मांगों को लेकर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन आयोजित की गई। शहीद लाल बहादुर स्मारक स्थल से सैकड़ों किसानों का जूलूस निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मांगों से संबंधित गगन भेदी नारों सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी दर्जा देने, किसानों का कर्ज माफ करने, रसायनिक खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने,जमीन दाखिल खारिज एवं परिमार्जन में घूस खोरी बंद करने, सर्वे हेतू पंचायत में भूमि अभिलेख उपलब्ध कराने,मोरदीवा सहित अन्य दलित सम्पर्क सड़क निर्माण कराने,ठेका बंटाई दार किसानों को सरकारी अनुदान दिया जाय,लगुनियां रघुकंठ के पर्चा धारियों को दखल दिलाओ, भूमिहीनों को 5-5 डीसमील ज़मीन मुहैया कराओ सहित अन्य मांगों के साथ प्रखंड के मुख्य द्वार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर सत्यनारायण राय की अध्यक्षता एवं रंजीत महतो के संचालन में सभा को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह उपेंद्र राय रघुनाथ राय सुखदेव राय अनिल कुमार मोहम्मद अयूब राकेश पासवान जयकांत महतो गणेश महतो तिलक साहनी अजय कुमार राज नारायण राय नरसिंह राय रामदेव पासवान राम लखन राय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा राज्य व केन्द्र सरकार महंगाई ला कर किसानों का कमर तोड़ रही है। आज किसानों को समय पर रासायनिक खाद की कालाबाजारी की जाती है । केन्द्र सरकार के द्वारा सभी जनहितैषी योजनाओं में कटौती की जा रही है ।सरकार द्वारा निर्गत परचाधारियों को वर्षों से जमीन से बेदखल है ।सभी भूमिहीन परिवारों को बसने के लिए जमीन मुहैया की जाए ।प्रखंड व अंचल कार्यालय में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए ।अन्यथा आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।
