Jaya Kishori जी के श्री मद भागवत कथा का मुख्य अतिथि बने मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बुके भेंट कर आभार व्यक्त किया
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के औरा गांव में आयोजित श्री श्री1008 श्री बिष्णु महायज्ञ के चौथे दिन देश के सुप्रसिद्ध महान कथा वाचिका जया किशोरी जी के श्री मद भागवत कथा सुनने के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर उन्होंने महान कथा वाचिका का कथा सुनने के पश्चात बुके भेंट कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थित लोगों से कहे कि जन्म देने वाले माता पिता का सेवा करना असली सेवा है।वही मौके पर उपस्थित हसनपुर के पूर्व विधायक राज कुमार राय और मनोज कुमार ने कहे कि पहले टीवी पर जया किशोरी जी का प्रवचन सुनते थे लेकिन आज औरा वासी और यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की श्रेय है कि साक्षात् जया किशोरी जी को इस महायज्ञ में प्रवचन करने लाए और हमलोगों को प्रवचन सुनने का मौका मिला प्रवचन सुनने से मन की शांति मिलती है । महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के द्वारा आए हुए अतिथि गण को मिथिला परम्परा के अनुसार सम्मानित किया गया ।वही कथा वाचिका जया किशोरी जी द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाया गया कथा प्रवचन इतनी अच्छी लगी कि उपस्थित लाखों श्रद्धालु प्रसन्न होकर झूमने लगा था ।बताते चले कि इस महायज्ञ में रात्री को रास लीला होता है विभिन्न प्रकार का आकर्षक झूला लगाया गया है मौके पर भाजपा नेत्री सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह बम बम सिंह, संजय दास निशांत अग्रवाल आलोक कुमार , बुलू दास प्रेम लाल यादव गोपाल पासवान राम चंद्र पासवान जितेंद्र कुमार सिंह विमल के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे
