Search
Close this search box.

मिथिला आंख हॉस्पिटल रोसड़ा के द्वारा औरा में महायज्ञ में फ्री में आंख का इलाज

मिथिला आंख हॉस्पिटल रोसड़ा के द्वारा औरा में महायज्ञ में फ्री में आंख का इलाज

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा ग्राम में आयोजित बिष्णु महायज्ञ में रोसड़ा के जाने माने प्रसिद्ध मिथिला आंख हॉस्पिटल द्वारा विशेष शिविर लगाया गया है और इस महायज्ञ में आए श्रद्धालु लोग जो आंख दिखाने आते है उन्हें मुफ्त में आंख जांच कर चश्मा दिया जा रहा है ।इस महायज्ञ समापन के बाद भी कोई लोग आंख का इलाज करवाना चाहते है तो रोसड़ा में अम्बेडकर चौक के पास जा कर आयुष्मान कार्ड पर अपना इलाज करवा सकते है इसके लिए अलग से और कोई फीस चार्ज नहीं लगेगा । बहुत ही अत्याधुनिक मशीन द्वारा इलाज किया जाता है आंख का ऑपरेशन के बाद आधे घंटा में अस्पताल से छूटी दे दी जाती है उनका अन्य ब्रांच अस्पताल मुसरीघरारी, हनुमान नगर चौक मोहद्दीनगर ,मिडिल स्कूल रोड जंदाहा ,मधुबनी सकरी ,कंकर बाग पटना पूर्णिया में है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment