Search
Close this search box.

Jaya Kishori जी के 5 वे दिन श्री मद। भागवत कथा प्रवचन में विशेष कार्यक्रम भी की गई

Jaya Kishori जी के 5 वे दिन श्री मद। भागवत कथा प्रवचन में विशेष कार्यक्रम भी की गई

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा गांव में आज देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी द्वारा आज गुरुवार को पांचवा दिन श्रीमद भागवत कथा प्रवचन किया गया जिसमें सबसे काफी श्रद्धालु लोगो का भीड़ उमर पड़ा था प्रवचन कथा सुनने आए श्रद्धालु महिला पुरुष काफी गदगद हो गया।

 

मौके पर हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम भी पहुंचे तो उन्हें भी मिथिला परम्परा के अनुसार सम्मानित किया गया ।साथ ही गरीब कुंवारी कन्या को शादी करवाने हेतु यज्ञ कमिटी के द्वारा वर और वधू को कपड़ा वितरण किया गया है तथा 2 जून को उनलोगों का शादी महायज्ञ मंडप में किया जाएगा ।

अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने इस महायज्ञ में आर्थिक सहयोग करने वाले लोगों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित करने का काम किया है मौके पर संजय दास भाजपा महिला नेत्री सुनीता सिंह जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह निशांत अग्रवाल अशोक निषाद किशोर सिंह प्रेम लाल यादव आलोक कुमार लक्ष्मी गुप्ता के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे ।वही सिंघिया के भाजपा नेता बृजेंद्र कुमार सिंह मुरारी ने भी कथा वाचिका जया किशोरी को सम्मानित करने का काम किया है तथा महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह को भी सम्मानित करने का काम किया है आज श्री कृष्ण भगवान के बचपन बाली उम्र पर आधारित झांकी भी निकाली गई है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment