Search
Close this search box.

कोरोना का हॉटस्पॉट बना पटना, 24 घंटे में एक मेडिकल छात्र समेत सात को कोविड

कोरोना का हॉटस्पॉट बना पटना, 24 घंटे में एक मेडिकल छात्र समेत सात को कोविड

बिहार की राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 नए संक्रमितों की पहचान की गयी है. एक सप्ताह में पटना में कोरोना के नए मामलों की संख्या 18 हो चुकी है. इसमें सिर्फ गुरुवार एक दिन ऐसा रहा है जिस दिन कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए. हालांकि शुक्रवार देर शाम जब कोरोना के जांच के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई तो 7 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

कुल 18 रिपोर्ट पॉजिटिव: एनएमसीएच में तीन और शहर के दो निजी लैब में जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मरीजों में पटना के आरपीएस मोड़, अगम कुआं, कंकड़बाग आदि क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं. गौरतलब है कि पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीते 1 सप्ताह में 80 से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. इसमें 18 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं

कुल मरीजों में सर्वाधिक एनएमसीएच में छह रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं. बीते 24 घंटे में जो 7 नए मामले सामने आए हैं, उसमें एक मेडिकल का छात्र भी शामिल है. सिविल सर्जन डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एनएमसीएच में जांच की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. न्यू गार्डनर रोड अस्पताल, एलएनजीपी अस्पताल और जिले के सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में रैपिड जांच कीट उपलब्ध कराई जा रही है जहां सोमवार से जांच शुरू हो जाएगी.
“24 घंटे में जो 7 नए संक्रमित मिले हैं. एक मेडिकल का छात्र है. एनएमसीएच में जांच की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. संक्रमियों की पहचान कर सभी का इलाज किया जा रहा है.”-डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह, सिविल सर्जन

कोविड प्रोटोकॉल पालन करें: आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना को लेकर स्थिति अभी नियंत्रण में है. अस्पताल में 15 बेड का डेडीकेटेड कोविड वार्ड तैयार कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी.

“इस बार कोरोना मरीजों में सिर में तेज दर्द, खासकर कर के पीछे के हिस्से में दर्द होने की शिकायत अधिक मिल रही है. घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि जो कोविड प्रोटोकॉल रहा है, उसे पालन करना चाहिए. हैंड हाइजीन और चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूरी है.” -डॉक्टर मनीष मंडल, अधीक्षक IGIMS

pnews
Author: pnews

Leave a Comment