Search
Close this search box.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा समस्तीपुर रेल परिसर में तंबाकू मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। जि

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा समस्तीपुर रेल परिसर में तंबाकू मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन सीनियर डीओएम विजय प्रकाश ने दीप प्रज्वलन के द्वारा किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके तरुण ने कहा कि हर वर्ष पूरे विश्व में लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु का कारण तंबाकू का किसी न किसी रूप में सेवन करना है। जिसमें से साढ़े 13 लाख लोग की संख्या सिर्फ भारत वर्ष से ही आती है। तंबाकू का सेवन करने वाले हर दो लोगों में से एक की मृत्यु का कारण तंबाकू ही बनता है। हर 6 सेकंड में एक मृत्यु का कारण तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन करना है। एक सिगरेट का सेवन करने से हमारी आयु 11 मिनट कम हो जाती है। तंबाकू से हमारे शरीर, विचार, परिवार, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था सभी को भयंकर दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय इस क्षेत्र में विगत लगभग 40 वर्षों से देश भर में कार्य कर रहा है। यहां के द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडिटेशन से किसी भी प्रकार के नशे से मुक्त होने में शत प्रतिशत सफलता मिलती है। इसी सफलता को देखते हुए भारत सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को अपना सहभागी बनाया है। पिछले वर्ष ही मिशन स्पंदन के तहत भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के साथ एमओयू साइन किया। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी विगत 25 वर्षों से हर वर्ष यह प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिसके द्वारा सैकड़ों लोगों ने अब तक व्यसन को छोड़ने का संकल्प लिया है।

सीनियर डीओएम विजय प्रकाश ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ यह सेवा कार्य नि:स्वार्थ भाव से कर रही है। हम सबको इससे जुड़कर इनके कार्यों में मददगार बनना चाहिए।

सविता बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। ओम प्रकाश भाई ने तंबाकू मुक्ति का संकल्प करवाया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी कराया।

कृष्ण भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। अनेक लोगों ने दान पेटी में तंबाकू, सिगरेट आदि को डालकर इसे छोड़ने का संकल्प किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन मैनेजर विमल कुमार सिंह, रेलवे के कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में यात्रीगण भी उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment