बिहार में फिर एक 11 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी
बिहार के सीतामढ़ी में भी मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड की तरह हैवानियत की गयी थी. एक 11 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को एक अर्धनिर्मित बिल्डिंग के पास जाकर लटका दिया गया. इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
31 मई से लापता थी लड़की: सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की जानकारी दी. कहा कि 31 मई से लड़की घर से लापता थी. एसपी ने बताया कि नानपुर थाना क्षेत्र के एक आवास के पास पेड़ से लटका लड़की का शव मिला था. लड़की के शव को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा जाता है. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाता है
एसपी ने बताया कि जब पुलिस टीम ने घटनास्थल का ध्यान से निरीक्षण किया तो कुछ संदिग्ध लगा. पास में कुछ आम पड़े हुए थे. वहां पर जो घास थी वह दबी हुई थी. दबी हुई घास का जो डायरेक्शन था वह एक बगीचे की ओर जा रहा था. इसके बाद हमलोग बगीचा की ओर पहुंचे और उसके मालिक से घटना से संबंधित जानकारी ली.
5 युवकों ने की हैवानित: बगीचे के मालिक के लड़के से जब इस बारे में जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि 5 युवकों ने मिलकर लड़की के साथ हैवानियत को अंजाम दिया है. उसने बताया कि लड़की बगीचे में आम तोड़ रही थी. इसी बात को लेकर 5 युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था. इसके बाद उन 5 लड़कों ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की, फिर बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.
इस घटना में लड़की की मौत हो गयी. इसके बाद पांचों आरोपी लड़की का शव बिल्डिंग के पास जाकर पेड़ से लटका दिया ताकि पुलिस को पता चले कि इसने आत्महत्या कर ली है. एसपी ने बताया कि पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की गयी तो इसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
“सत्यम कुमार, रणवीर कुमार, हर्षवर्धन कुमार, रवि कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बगीचे में आम तोड़ने को लेकर लड़की से पहले विवाद हुआ उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए पुलिस सजा दिलाएगी.” -अमित रंजन, SP, सीतामढ़ी
