*हसनपुर में राजद का एक दिवसीय क्रियाशील कार्य समिति का बैठक आयोजित की गई*
समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा अन्तर्गत हसनपुर प्रखण्ड स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राजद प्रखण्ड कार्यकर्ताओं की मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश शर्मा एवं विश्वनाथ राम की मौजूदगी में एक दिवसीय राजद क्रियाशील कार्य समिति की बैठक आहूत की गई। जहाँ बैठक में हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बनाने की चर्चा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के पर्वेक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बातें पर ध्यान देते हुए हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष के उम्मीदवार का नाम रजिस्टर में अंकित करने को कहा, जहाँ राजद प्रखण्ड अध्यक्ष पद के इच्छुक व्यक्तियों ने रजिस्टर में अपना अपना नाम दर्ज करवाया। तत्पश्चात पर्वेक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा सभी नामित व्यक्तियों में से किन्हीं एक का नाम जिला राजद पदाधिकारियों के जांच के बाद हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष की घोषणा कर दी जायेगी। बैठक में पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम, वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, पूर्व जिला पार्षद शम्भुभूषण यादव, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा। मौके पर सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
