औरा में आयोजित श्री श्री 1008 श्री बिष्णु महायज्ञ में निर्धन कन्या के शादी का साक्षी बने हजारों लोग
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा गांव में आयोजित श्री श्री बिष्णु महायज्ञ में सैंकड़ों कुंवारी निर्धन कन्या को यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के पहल पर शादी करवाया गया है उक्त वर बधू शादी जोड़े का साक्षी बना स्थानीय लोगो से लेकर दूर दराज से आए श्रद्धालु लोग । यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने इस महान यज्ञ में गरीब निसहाय कन्या को शादी करने का प्रस्ताव रखकर यज्ञ समापन के 9वे दिन आखिर सैकड़ों कुंवारी कन्या का शादी रचाकर मिथिलांचल की धरती पर एक मिसाल स्थापित कर दिया है इस प्रकार का यह कार्यक्रम पहली बार किया गया जिसे देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आए थे ।बताते चले कि इस महायज्ञ में शादी करने वाले वर बधू को यज्ञ कमिटी द्वारा 16 आइटम समान दिया गया था यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कन्या दान के बाद उपस्थित सभी वर बधू को आशीर्वाद देकर घर भेजवाने का काम करते हुए बताए कि मेरी दृढ़ इच्छा है कि मैं प्रत्येक वर्ष अपने घर पर कम से कम 11निर्धन कुंवारी कन्या का शादी करेंगे ।मौके पर संजय दास बुलू दास निशांत अग्रवाल आलोक कुमार मरथुलिया ,प्रेम लाल यादव गोपाल पासवान ललन यादव रंजन पासवान बीरू पासवान जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनीता सिंह संदीप पाटील पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह संजीत सिंह संजय सिंह मुकेश चौधरी के अलावे कई हजार लोग मौजूद थे
