Search
Close this search box.

नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया।

दिनांक-06.06.25 को नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा मई माह- 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय दरभंगा में किया गया।
जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कमतौलसभी/अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए |
नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सभी थानाध्यक्षों द्वारा मई माह की पेश रिपोर्ट की समीक्षा की गई यथा हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों की रिपोर्ट का अवलोकन किया और साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं इससे संबंधित केस का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेश प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा। थानाध्यक्षों को कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने, सम्मन, कुर्की, एनबीडब्लयू वारंट का शीघ्र ही निप्पादित करने, थानों में विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सूचारू रूप से चलाने, वारंट एवं 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों को तेजी से निप्पादन करने का निर्देश दिया। थानों में अपराध से संबंधित अभिलेखों सीडी पार्ट 1, 2, 3, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, एमओ इंडेक्स, अल्फा बेटिकल, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत पंजी, आगंतुक पंजी को अद्यतन करने, चरित्र सत्यापन,पासपोर्ट, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनता दरबार, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार, वरीय पदाधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से निर्गत परिवाद के स्थिति, सभी थानाध्यक्षों को डोसियर के सत्यापन की स्थिति एवं नए डोसियर खोलने का निर्देश दिया गया।
कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण:-
* थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, शराब तस्करी, और गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश।
* गश्त बढ़ाने, विशेष रूप से रात में बाजारों, मोहल्लों, और कॉलोनियों में, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
* संदिग्ध व्यक्तियों और गुंडा-बदमाशों की चेकिंग और उनकी सूची तैयार करने के आदेश।
साइबर क्राइम पर रोकथाम:-
* साइबर अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक थाने में साइबर सेल को सक्रिय करने और पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश।साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश।
बकरीद पर्व को लेकर दिए गए निर्देश :-
* सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठकें एवं संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च आयोजित करने के निर्देश
* अफवाहों पर ध्यान न देने और उन्हें फैलने से रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश।
* शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस चौक चौराहा पर पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की तैनाती करने के निर्देश।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment