लिलहौल में विवादित जमीन पर घर बनाने पर रोक लगाने की मांग किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम में विवादित जमीन पर घर बनाने का मामला प्रकाश में आया है इस संदर्भ में लिलहौल ग्राम के स्वर्गीय जयकांत पासवान का पुत्र विजय पासवान उप सरपंच ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि मेरे जमीन जिसपर 144 दफा केश चल रहा है और उसपर जबरन लिलहौल ग्राम के ही रामेश्वर पासवान के पुत्र विजय पासवान घर बना रहा है बताते चले कि इस प्रकार विवादित जमीन पर घर बनाने से वहां का स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है कभी भी अनहोनी की घटना घटने से इनकार नहीं की जा सकती है

Author: pnews
Post Views: 158