Search
Close this search box.

सिंघिया बाजार में बिहार सरकार के मंत्री का गाड़ी जाम में फंस गया

सिंघिया बाजार में बिहार सरकार के मंत्री का गाड़ी जाम में फंस गया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया बजार में बिहार सरकार के उत्पाद मंत्री का गाड़ी जाम में फंस गया उनके सुरक्षा गार्ड के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाने के बाद वे लोग निकले इस प्रकार मंत्री जी को जाम लगने पर घंटे भर इंतजार करना पड़ गया आश्चर्य की बात तो यह है कि इस तरह जाम लगने पर कोई इमरजेंसी मरीज का गाड़ी फंस जाएगा तो उनका जान भी जा सकता है ।इस तरह सिंघिया बाजार से जाम से निजात पाने के लिए निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आश्वाशन दिए थे कि बथान चौक पर ट्रॉफिक पुलिस को प्रतिनियुक्ति की जाएगी चुकी उनका भी गाड़ी जाम में फंस गया था इस प्रकार जाम लगने का मुख्य कारण यह है कि बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ बाइक खड़ा करने ठेला लगाने से जाम लगता है फिर भी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है ।दूसरी तरफ सालेपुर से कलाली चौक सिंघिया जाने वाली बाईपास सड़क को निर्माण कर दी जाएगी तो सिंघिया बाजार के लोगो को जाम से निजात मिल सकता है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment