हसनपुर विधान सभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में विभा देवी जुट गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह राजद के वरिष्ठ नेत्री विभा देवी ने राजद पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है उन्होंने बताई कि वर्तमान विधायक तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास कार्य किया। गांव गांव में सड़क निर्माण करवाया ।जो कार्य बच गया है उसे जब हम चुनाव जीत कर आएंगे तो विकाश का गंगा बहा दूंगी ।कुछ भावी उमीदवार जो माई बहन योजना में 2500रुपया दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड ले रहे है उस मामले में विभा देवी ने बताई कि आधार कार्ड नहीं देना है ऐसे में खाते से फर्जी रुपया निकल सकता है ।उन्होंने यह भी बताई कि कुछ नेता लोग फेसबुकिया है हम फेसबुकिया नेता नहीं धरातल से जुड़ी हुई नेत्री हूं समाज सेवा करने में विश्वास रखती हूं
