सिंघिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता मासूम युवती को नदी से बॉ #डी निकाल लिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे और शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बीच करेह नदी के किनारे से एक युवती के शव निकालने में सिंघिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है उक्त मृतक युवती की पहचान माहे पंचायत स्थित बछूलिया ग्राम के चलीतर दास की 16वर्षीय पोती प्रीति कुमारी के रूप में किया गया है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर जांच पड़ताल किया गया तो मृतक युवती के परिजन के निशानदेही पर नदी किनारे खोजने गया तो गढ़े से लड़की का शव बरामद किया गया है। मृतक युवती को देखने से हत्या का आशंका लग रहा है शरीर में कई जगह जख्म का निशान था पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा होगा हालांकि कुछ परिजनों को अपने हिरासत में लेकर घटना के उद्भेदन करने के छानबीन में जुट गई है वहीं कुछ परिजन लोग इस घटना को आत्म हत्या बता रहा है ।हालांकि जब आत्म हत्या की घटना हुई तो परिजन लोग क्यों इसे पुलिस से छिपाकर आनन फानन में नदी किनारे मिट्टी में ढक दिया ।इस पंचायत में यह कोई नई बात नहीं है कुछ दिन पूर्व एक महिला ने अपने भैसुर समेत कई लोगों पर पति की हत्या कर लाश जला देने की केश दर्ज की थी ।कुछ वर्ष पूर्व सिंघिया थाना के निवर्तमान थाना अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने भी एक महिला की हत्या करने के मामले में पोखर करेह नदी किनारे बहुत हाथ पांव मारे मगर शव नहीं मिल सका चुकी हत्यारे लोग नदी में शव को जल परवाह कर दिया था ।
