सिंघिया में तेजगति ट्रक ने एक व्यक्ति का जान ले लिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मोरवाड़ा हरीपुर सड़क मार्ग में गोनवाडा में विद्या वाटिका के निकट ट्रक की ठोकर लगने से बाइक चालक व्यक्ति का घटना स्थल पर ही मौत हो गया है उक्त मृतक व्यक्ति का पहचान थाना क्षेत्र के जलवाड़ा ग्राम के राम उदगार पासवान के पुत्र बसंत पासवान के रूप में किया गया है ।घटना के बारे में बताया गया कि बसंत अपने बाइक से घर से सिंघिया किसी काम से जा रहा था कि तेज गति से ट्रक वाले ने ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया ।बसंत की मृत्यु होने पर ट्रक चालक ने गाड़ी छोड़कर फरार हो गया और इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया थाना के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम दीपक कुमार पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर घटना की छानबीन में पहुंचा कि वहां उपस्थित लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस पदाधिकारी पर टूट पड़े की पुलिस पदाधिकारी लोग भी सुरक्षा की दृष्टि से विद्या वाटिका स्कूल के प्रांगन में चले गए तथा आक्रोशित लोगों ने विद्यालय के अंदर में पत्थरबाजी भी करने लगा ।।बड़ी मस्सक्कत के बाद लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गया है बताते चले कि घटना स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन अंचलाधिकारी सरिता रानी अपर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी रजनीश कुमार राजेंद्र चौधरी के अलावे भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे
