Search
Close this search box.

सिंघिया में मासूम लड़की के साथ की गई घटना की जांच करने पहुंचे SDPO और FSL टीम

सिंघिया में मासूम लड़की के साथ की गई घटना की जांच करने पहुंचे SDPO और FSL टीम

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे पंचायत स्थित बछूलिया ग्राम के नरेश दास के 16वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी मासूम लड़की के हत्या के मामले में समस्तीपुर से एफ एस एल टीम और रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी पहुंचकर मृतक लड़की के घर और करेह नदी किनारे जहां लड़की को मिट्टी में गार दिया गया था वहां पहुंचकर हत्या की जांच बड़े ही बारीकी से किया है मौके पर सिंघीया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम, अपर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी उपस्थित थी । समाचार प्रेषण तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया कि प्रीति कुमारी की हत्या कैसे हुआ ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment